इंदौर
दिल्ली में पुलिस वकील मारपीट मामले में इंदौर के वकीलों ने भी किया काम बंद
बाईट- सुरेंद्र वर्मा, अद्ध्यक्ष, दिल्ली
दिल्ली – दिल्ली की घटना के बाद, वकीलों ने काम बंद किया
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को वकीलो ने न्यायालयों में काम नहीं किया। और पुलिस वालों की गिरफ्तारी को मांग की।
इंदौर जिला न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया की देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस द्वारा पार्किंग विवाद के चलते वकीलों के साथ जो अभद्रता की गई, उसके विरोध में सोमवार को वह कार्य नही करेंगे , जिसके चलते आज वकीलों ने अपना काम बंद रखा ओर दोषी पुलिसकर्मियों पर पर्यवाहि की मांग की।