Madhya Pradeshइंदौर
दिल्ली से आई टीम ने दिल खोल के की मदद की पेशकश, नाफेड की मदद से मिलेगी दाल, ड्रोन की भी नहीं होगी कमी – संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने दिया फीडबैक
इन्दौर – केंद्र सरकार के द्वारा इन्दौर के हालातो का जयजा लेने पहुचे अधिकारियों का दल पहुचा , इन्दौर के रानीपुरा , टाटपट्टी बाखल सहित अन्य क्षेत्रों का जयजा लिया, वहीं इन्दौर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की । ड्रोन के माध्यम से अन्य तरह से व्यवस्था की जिस तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है उसको लेकर सन्तुष्टि जाहिर की ।
बाईट -आकाश त्रिपाठी , सम्भागयुक्त , इन्दौर