दीपावली पर रीजनल पार्क में पटाखों कि दुकान का मुआयना करने पहुंचे फायर एसपी ने खुद रखे फायर एक्स्टेंगुशर
इंदौर में दीपावली पर लगने वाली रीजनल पार्क मैदान पर फटाकों की दुकानों का निरीक्षण करने आज फायर एसपी पहुचे थे जहाँ एसपी ने हर एक दुकान पर पहुचकर फायर सिस्टम दुकान दार द्वारा रखा गया है यह नही इसको चेक किया वही दुकानदारों से एसपी ने फायर को कैसे घटना के दौरान चलाया जाता है इसको लेकर भी चर्चा की
दीपावली पर्व पर फटाकों की दुकानों में अक्सर आग जनि की घटनाएं पहले सामने आ चुकी है जिसको देखते हुए शहर का प्रशासन विभाग आग जनि की घटनाओं को लेकर चिंतित रहता है तो वही आग जनि को लेकर अक्सर फायर विभाग भी घेरे में आता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज फायर के एसपी राकेश खाखा ने अचानक ही फटाकों की दुकानों के लगे बड़े बाजार का निरीक्षण किया एसपी ने हर एक दुकान पर पहुचकर फायर सिस्टमो की जांच की तो वही उसके अलावा आग बुझाने के अन्य उपकरण को लेकर भी दुकानदारों से चर्चा की