दुकान से चोरी कर बाइक पर घूम के बेच रहे अलुमिनियम का सामान, पुलिस ने घर दबोचा : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की घटना
अशोक पाटीदार एरोड्रम थाना प्रभारी
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुऐ शहर में बेचने की फिराक घूम रहे शातिर चोरो को मुखबिर की सूचना के आधार पर धरदबोचा है जिनके पास से लाखो रूपयो की एल्युमिनियम की पिलेट भी बरामद की है।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एल्युमिनियम की दुकान से पिलेट सहित जरूरी समान चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था जिसको लेकर पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी में दो युवक बाईक पर सस्ते दामो में एलुमिनियम की पिलेट पेच रहे है तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों ही बदमाशों को धर दबोचा जूना का नाम गजेंद्र सेलर व गणेश ठाकुर निवासी बाणगंगा का रहना बताया है जिनके पास एक वाहन सहित 485 एलुमिनियम की प्लेटें बरामद की है जिनकी कीमत ₹250000 बताई जा रही है दाल दोनों ही पकड़ा चोरों से अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।