दूध की डेयरी पर काम करने वाला मुनीम लाखों की हेराफेरी कर फरार, परेशान डेयरी संचालक पहुंचा पुलिस की शरण में, मामला दर्ज, इंदौर के द्वारकापुरी का मामला
बाईट-सतीश द्विवेदी थाना प्रभारी द्वारका पूरी
दूध डेयरी संचालक के वहां काम करने वाले मुनीम ने दुकान में लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया जब मैं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुनिम आशीष व्यास की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल थाना प्रभारी ने गुरुवार दोपहर बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहिल्यापुरी कॉलोनी में दूध डेयरी के संचालक ओम प्रकाश जोशी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके वहां काम करने वाले मुनीम दुकान का सारा हिसाब किताब रखता था, मुनीम पर शक होने पर कई बार उससे हिसाब किताब की जानकारी मांगी गई तो वह बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा।
1 दिन मालिक ने जब उससे हिसाब किताब पूरा मांगा तो रातों रात रफूचक्कर हो गया, घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुनीम आरोपी आशीष व्यास अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।