दूषित खाने से इंदौर के राजेंद्र नगर में 200 बाराती बीमार, 5 गंभीर
बाईट- डॉ प्रणव पाटोदी
बाईट- रणजीत सिंह देवके एडिशनल एसपी इंदौर
इंदौर – इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मथुरा महल गार्डन में शादी समारोह के दौरान दूषित खाना खाने के चलते 200 से भी अधिक लोग हुए बीमार तबीयत बिगड़ते ही नजदीकी हॉस्पिटलों में कराया भर्ती 5 से भी अधिक लोगों की हालत गंभीर।
मामला देर रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम चौराहे पर स्थित मथुरा महल गार्डन में शकील और सलीम के घर शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान बारातियों ने शादी समारोह में दूषित खाना खाने के चलते फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है जिसमें तकरीबन 200 से भी अधिक लोगों की हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि कई लोगों का तो तत्काल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।