देपालपुर लूट का खुलासा : आपसी रंजिश में दिया लूट को अंजाम, जिसको लूटा उसे पहले अगवा किया फिर घर के ताले खुलवा लूट को दिया अंजाम
इंदौर से कुछ ही किलो मीटर दूर देपालपुर के मनदिपुर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा किया आपसी रंजिश में बदला लेने के लिए दो बदमाशों के साथ मिलकर मास्टर माइंड ने दिया था. लूट की घटना को अंजाम पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के लाखो रुपय के आभूषण सहित 80 हजार नगद बरामद किये।
दरसअल इंदौर की देपालपुर पुलिस ने देपालपुर की मंदिपुर में हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद अबरार निवासी मुन्दीपुर मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहा था, तभी मुंदीपुर देपालपुर मार्ग मे 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा रास्ते मे कांटे की बागड लगाकर रोक कर मारपीट कर जेब से नगदी 40000/- रुपये व मोबाईल फोन लूट कर, जबरदस्ती चाकू की नोक पर मोटरसायकिल मे बीच में बिठाकर उसे घर चलने को कहा जो फरियादी ने मुन्दीपुर में अपने घर के आगे क्रास कर ले जाने लगा तो बदमाश बोला तेरा घर तो पीछे है तू कहाँ ले जा रहा है ,एवं बदमाश फरियादी को उसके घर ले गये जहाँ ताला खुलवाकर अन्दर घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर नगदी एक लाख निकालकर भाग गये। वही पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल कर देपालपुर के मंदीपुर से तीन आरोपी मोबत , तौसीफ व मगन को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला आपसी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया है वही पकड़े गए तीनो आरोपियों से लूटा गया सोने चांदी के आभूषण व 80 हजार रूपए नगदी सहित लगभग 4 लाख रुपए का माल बरामद किया है
भागवत सिंह वीरदे , ग्रामीण एसपी