देर रात डयूटी करके घर जा रहे एएसआई की बाइक ट्रक से टकराई, मौके पर ही मौत
बाइट- दीपेश अग्रवाल सीएसपी इंदौर
इंदौर – इंदौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला हीरो नगर थाना क्षेत्र के नक्षत्र गार्डन के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार पुलिसकर्मी संतुलन खोकर सामने खड़े एक ट्रक में जा टकराया जिससे गंभीर चोट आने के बाद मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
मामला देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के नक्षत्र गार्डन के सामने इंदौर थाने में पदस्थ ए एस आई बालकराम अपनी ड्यूटी पूरी कर जूनि इंदौर थाने से घर लसूडिया की ओर जा रहा था तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने खड़े ट्रक में जा टकराए हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ए एस आई की मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भिजवा दिया है।