देर रात बदला मौसम का मिजाज़, शहर में चले अंधड़
इंदौर। रविवार रात को अचानक इंदौर शहर का मौसम बदला ओर शहर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चली । विशेषकर पूर्वी क्षेत्र में विजय नगर, रिंग रोड व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के अलावा तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ भी गिरे । पेड़ो के गिरने के कारण कई जगह बिजली के तार भी टूट गए जिसके कारण लोगो को अंधेरे में रहना पड़ा । देर रात ही निगम और विधुतमण्डल कि टीम पेड़ो को हटाने के काम जुटी हुई नजर आई ।
दिन में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रात को अचानक मौसम ने करवट ली और एकाएक तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बारिश होने लगी । हवा इतनी तेज थी की कई बड़े पेड़ जड़ सहित उखड़ गए । जिससे बिजली तार भी टूट गए । रिंग रोड पर एक एक्टिवा चालक घायल भी हुआ । रुक रुक कर चल तेज हवाओं के बीच अनेक क्षेत्रों में बत्ती भी गुल हो गई । इनमे विजनगर, शीतल नगर, गंगादेवी नगर, वेलोसिटी, आदर्श मेघदूत नगर, चित्रा नगर सहित एरिये की एक दर्जन से अधिक कालोनियों में रातभर बिजली गुल रही । इन्ही पेड़ो को हटाने के लिए निगम और विधुत मंडल की टीम रात को ही मैदान में उतर आई ।
इधर इंदौर सम्भाग के खरगोन, बड़वानी और धार जिले में भी रविवार को आंधी, बारिश व ओले गिरे । धार सहित नालछा, बगड़ी और केसूर में आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे है ।