इंदौर
देवास इंदौर की बेकाबू बस खेत में उतरी, कई यात्री घायल
इन्दौर – शिप्रा थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा , देवास इन्दौर चलने वाली उपनगरीय बस तेज रफ्तार के कारण हुई असन्तुलित ,बस में सवार थे कई यात्री , तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी उतरी खेत मे , फिलहाल पुलिस जुटी जांच में।