देवास में लगा BJP का अर्धकुम्भ
देवास में लगा BJP का अर्धकुम्भ शुभ अवसर था संभागीय संघटन मंत्री की बिटिया के विवाह का bjp मध्यप्रदेश के सभी दिग्गज नेता इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,पूर्व मंत्री दीपक जोशी,अर्चना चटनिस, प्रभात झा,सुहास भगत, प्रदीप जोशी,सहित इंदौर संभाग के सभी पूर्व व वर्तमान bjp विधायक इस कार्यक्रम में चावला परिवार की खुशियों में चार चांद लगा रहे थे।लेकिन सत्ता खोने का दर्द और उड़ा हुआ रंग भी सभी के चहरो पर नजर आ रहा था। विशेष रिपोट अशोक रघुवंशी इंदौर भारतीय न्यूज़।