देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मैं कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन द्वारा की जा रही हठधर्मिता के विरोध मैं इंदौर से भोपाल आज विश्वविद्यालय से प्रारंभ करी पैदल
विवेक खंडेलवाल
गिरीश जोशी
इंदौर – देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मैं धारा 52 लगने के बाद से राज्य सरकार द्वारा छात्रहित मैं नए कुलपति बनाये जाने के लिए माननीय राज्यपाल महोदया के पास कुलपति के नामो की पैनल प्रेषित करी,मगर राज्यपाल द्वारा हठधर्मिता के चलते आज दिनांक तक निर्णय नही लिया गया,जिससे ये प्रतीत होता है,की राज्यपाल को बच्चो के हितों की कोई चिंता नही है,जबकि राज्यपाल महोदया को सर्वप्रथम छात्रहित मैं निर्णय लेना था,मगर वे छुटी पर चली गई आज राज्यपाल द्वारा निर्णय नही लेने से हजारो छात्रों का भविष्य खतरे मैं है,छोटी छोटी बातों पर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने वाले सांसद शंकर ललवानी सिर्फ चिट्टी लिखकर इतिश्री कर रहे है,आज सीईटी के परिणाम घोषित नही होने से विद्यार्थियों मैं भारी रोष वव्यपात है,साथ ही हजारो विद्याथियों का जिनके डिग्री सहित कई विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण निर्णय रुके पड़े है,मगर इतने दिनों के बाद भी राज्यपाल महोदय निर्णय नही ले रही है,इसी के विरोध मैं आज 23 जुलाई मंगलवार को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल विश्व विद्यालय से प्रारंभ की गई भाजपा सांसद शंकर लालवानी के निवास पर यात्रा को पहुंचना था मगर सांसद ललवानी दिल्ली चले गए,इससे प्रत्रित होता है,की सांसद ललवानी सिर्फ युवाओ के वोट लेकर सांसद बन गए मगर युवाओ के भविष्य की उन्हें कोई चिंता नही है, राज्यभवन तक पैदल यात्रा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी,मोहन कसेरा ने विश्वविद्यालय मैं माँ अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ करी,यात्रा को हरी झंडी कार्यकारी अध्यक्ष विनय बकिलवाल,सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे,पूर्व कार्यपरिषद सदस्य अजय चोरडिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज,राकेश सिंह यादव,कमलेश यादव,यतीन्द्र वर्मा,अनूप शुक्ला,कविता कुशवाह,सुषमा यादव,मुकेश पचौरी,प्रिंस शर्म,अर्पित बंसल,सहित कांग्रेसजनों की के द्वारा की यात्रा को रवाना किया ,यात्रा पहले दिन देवास पहुंचेगी।