देश की सबसे छोटी बुजुर्ग महिला से जुड़ी मतदान की खबर।
अब बात देश की सबसे छोटी बुजुर्ग महिला से जुड़ी।। दरअसल मतदान की अहमियत क्या होती है यह देखना हो तो इंदौर चलिए जहां पर हर वर्ग का मतदाता जोर-शोर से मतदान में हिस्सा ले रहा है ।।देश की उन्नति और तरक्की के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान में इंदौर के चंद्रलोक की रहने वाली विनीता मेहता नाम की इस महिला की उम्र करीब 58 साल है।। जो देश की सबसे बुजुर्ग और कद में सबसे छोटी महिला है ।। बताया जा रहा है कि विनीता का कद महज ढाई फीट का है जो आज अपनी पोती के साथ इंदौर के पीडब्ल्यूडी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची और उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया।। विनीता का कद भले ही छोटा है, लेकिन उसके विचार उसके कद से कहीं बड़े हैं जो दर्शाते हैं कि लोकतंत्र में मतों की आहुति की अहमियत क्या होती है।