देश में आम चुनाव की आचार संहिता लगते ही इंदौर में भी इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बैठक कर आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी
मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों के साथ मिलकर तैयारी की है इंदौर को आम चुनावों में 26 क्रमांक पर रखा गया है जिसमें कि कुल 2317335 मतदाता है इसमें 1191646 पुरुष मतदाता है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1125491 है इंदौर में पिछली बार हुए आम चुनावों में 64 दशमलव 55% मतदान हुआ था जिसे कि अब इससे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी इंदौर जिले में कुल 2881 मतदान केंद्र हैं देश में आम चुनावों की आचार संहिता लागू होते ही इंदौर में भी इसका असर दिखाई देगा इंदौर में आचार संहिता लागू होते ही 9300 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं जिन्हें की शस्त्र धारकों को जल्द से जल्द थानों में जमा कराना होगा इसके साथ ही इंदौर में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर भी प्रतिबंध रहेंगे इनकम टैक्स के साथ-साथ जिला प्रशासन ने पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड पर रहने के निर्देश भी जारी किए हैं साथ ही कोई भी शासकीय कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल के आयोजन में भाग नहीं ले सकेगा इंदौर शहर में चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए 20 रनों का गठन किया गया है जिसके साथ हर विधानसभा में 3 फ्लाइंग स्कॉट भी बनाए गए हैं शहर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 29 कंपनियां मांगी गई है इस लोकसभा चुनाव को इंदौर जिले में निष्पक्ष रूप से कराने के लिए 12000 लोगों की चुनाव ड्यूटी लगाई जानी है
इंदौर के जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आने वाले समय में होली और रंग पंचमी के त्योहारों पर आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा हालांकि इन आयोजनों में किसी भी प्रकार का प्रचार और प्रसार नहीं किया जा सकेगा