देसी शराब में कलर और पानी मिला बना रहे थे अंग्रेजी शराब, इंदौर क्राइम ब्रांच ने छापामार पकड़ा नकली शराब बनाने का गिरोह, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद
Indore . असली देशी शराब का उपयोग कर उससे नकली शराब कलर मिलाकर बनाने वाले एक कारखाने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब की पेटिया जब्त की हैं वहीं नकली शराब को बनाने में इस्तेमा किये जाने वाले केमिकल व अन्य उपकरणों को भी जब्त किया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने मोके से 6 लोगो को गिरफ्तार किया हे जिनसे और भी पूछताछ पुलिस कर रही है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाए जाने की सुचना के बाद कार्यवाही करते हुए 6 लोगो को पकड़ा , लम्बे समय से आरोपियों के द्वारा असली शराब का हल्का सा इस्तेमाल कर पानी में केमिकल कलर मिलाकर हूबहू असली शराब जैसा बनाया जा रहा था और पास के ही क्षेत्रों में इस नकली शराब को सप्लाई किया जाने लगा था पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब केमिकल बोतल को जब्त किया है।
बाईट निमिष अग्रवाल डीसीपी