द कश्मीर फाइल्स को देखने भारी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, सांसद और वरिष्ठ नेता, सांसद लालवानी बोले की इस फिल्म ने दर्शाया की कैसे ऐतिहासिक गलतियों ने कश्मीर से हिंदुओं का वजूद खत्म कर दिया
Indore -कश्मीर पंडितों पर जुल्म और अत्याचारों पर आधारित मूवी द कश्मीर फाइल्स मूवी (The Kashmir Files Movie) को देखने आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित सांसद प्रवक्ता सेंट्रल मॉल आईनॉक्स थिएटर में इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मूवी देखने आए (BJP Indore Preview The Kashmir Files) भाजपा नेता ने कश्मीर मुद्दे पर बनी पिक्चर दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक किया।
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स मूवी दिखाने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों के साथ भाजपा कार्यकर्ता फिल्म देखने पहुंचे रीगल चौराहे पर एकत्रित होकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने सेंट्रल मॉल स्थित आईनॉक्स थिएटर में फिल्म देखी गई (The Kashmir Files Movie Indore Inox) इस दौरान सांसद शंकर लालवानी व बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा मौजूद रहे दरअसल.
द कश्मीर फाइल्स नामक मूवी (Kashmir Files Movie Review) मुझे केवल एक फिल्म नहीं है और ना ही इसे मनोरंजन की दृष्टि से देखने आ जा रहे हैं यह फिल्म उस अत्याचारों का जागरण दस्तावेज है जो कश्मीरी पंडित के साथ किया गया है , बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा (BJP Umesh Sharma) ने बताया कि एक समय कश्मीर मैं अल्पसंख्यक रूप से कश्मीरी पंडित निवास करता था और अपनी विरासत का पालन करता था लेकिन कश्मीरी पंडित के साथ शोषण अत्याचार हुआ और अत्याचार के चलते कश्मीर के पंडितों को अपनी विरासत और अपना काम छोड़कर अपने कर्म भूमि से दूर आए लोगों की सत्य घटना इस मूवी में दिखाया गया है।
इस फिल्म दिखाने का उद्देश्य केवल इतना ही है कि किसी एक कश्मीरी पंडित के खिलाफ किसी तरह का अत्याचार होता है तो अब 125 करोड़ भारत के सपूत उसके साथ खड़े रहेंगे, इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मूवी देखने आईनॉक्स थिएटर पहुंचे, जो मूवी देखने युवा आए हैं वह इस फिल्म को सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में इस बात का संदेश प्रसारित करेंगे की कश्मीर संगठन के प्रतिनिधि भी मूवी देखने के लिए पहुंचे, वहीं सांसद शंकर लालवानी (BJP MP Shankar Lalwani on Kashmir Files) ने बताया कि फिल्मों में दर्शाया गया है कि किस तरह की परिस्थितियां उस समय कश्मीर में कश्मीर पंडितों के खिलाफ थे ,किस प्रकार कश्मीरी पंडितों की बस्तियों में आग लगाई गई ,व्यापार व्यवसाय नहीं कर सके मजबूरन सब को छोड़कर वहां से पलायन करने पर मजबूर हुए.
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि अपने ही देश में अपने घर परिवार संपत्ति छोड़कर पलायन को मजबूर कश्मीरी पंडितों की फिल्म में दिखाई गई है, लालवानी कहां के समाज को यह बताना बहुत जरूरी है कि हम इतिहास में किस तरह की गलतियां हुई है.
पूर्व के शासकों द्वारा किस तरह से गलतियां की है इस फिल्म में ऐसी सभी घटना को बताया गया ।
वाइट उमेश शर्मा भाजपा प्रवक्ता
बाईट- हिदू समाजसेवी इंदोर