इंदौर
धनतेरस पर बुक कराई हुई गाड़ी लेने गए तो शोरूम वाले बोले ‘मादर*** भागो यहां से’ और ग्राहक पर टूट पड़े, भागते हुए लासूडिया थाने पहुंचे और जान बचाई, शिकायत पर साहू मोटर्स की संचालिका समेत अन्य गिरफ्तार
इंदौर। धनतेरस को वाहन खरीदी के लिए सुदामा नगर निवासी अश्विन जोशी असली पत्नी एवं बच्चों के साथ लसूड़िया थानााा क्षेत्र स्थित साहू मोटर्स पर गाड़ी खरीदने के लिए गए थे, यहां पर उनके द्वारा एडवांस की राशि जमा की थी लेकिन गाड़ी के मॉडल व डिजाइन में वेरिएशंस आने के कारण खरीदी निरस्त कर अपने एडवांस राशि वापस संचालक से मांगी तो एडवांस राशि देने में साहू मोटर्स के संचालक प्रबंधक एवं मालिक द्वारा उनके साथ शोरूम मालिक स्वाति साहू उनके साथी राजेश रोहन एवं जय श्री द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई , पीड़ित पक्ष भागते हुए थाना लसूडिया या जहां पर आरोपी गण के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार किया