धूमधाम से निकली रणजीत हनुमान प्रभु की प्रभातफेरी, हजारों की संख्या में जमा हुए श्रद्धालु, ड्रोन से की गई पुष्प वर्षा
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर मे चार दिन से जारी रणजीत अष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार सुबह पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गई।
इसमें बड़ी संख्या में भक्त बाबा रणजीत हनुमान के दर्शन के लिए उमड़े। इंदौर में पश्चिमी क्षेत्र में दिपावली जैसा माहौल नजर आया।
51 हजार रक्षासूत्रों को मंत्र ध्वनि के बीच अभिमंत्रित किया
इस अवसर पर रणजीत हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाबा रणजीत हनुमान मूर्ति की विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई। इस बार भी कोरोना को देखते हुए प्रभातफेरी के स्वरूप में बदलाव किया गया था। रणजीत हनुमान भ्रमण पर तो निकाली गई लेकिन यात्रा मार्ग छोटा किया गया। यात्रा मंदिर से महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर, नरेंद्र तिवारी मार्ग से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान भक्तों पर बाबा के सवारी पर ड्रोन के माध्यम से फूलों की बारिश की गई, जगह-जगह आतिशबाजी की गई।
3 घंटे से ज्यादा फेरी बाबा की निकाली गई, जगह-जगह मंचों से पुष्प वर्षा की गई, भजन मंडली कीर्तन ने भक्तों के भक्ति का आनंद दोगुना कर दिया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन और बढ़ते कोरोना मामले के बीच प्रभात फेरी में शामिल हुए भक्तों के भीड़ की तस्वीर काफी डराने वाली है। आस्था और खतरे के बीच सावधानी बेहद जरूरी है।