इंदौर
धोकाधड़ी का फरार भूमाफिया ममशुद अहमद उदयपुर से इंदौर आतें ही पुलिश ने घर दबोचा।
बाईट – सुखवान मिश्रा जांच अधिकारी
इंदौर – मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही भूमाफिया मुक्त अभियान के तहत खजराना पुलिस ने 1 साल से फरार चल रहे भू माफिया मकसूद अहमद को किया गिरफ्तार।
मामला खजराना थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट नगर कॉलोनी में बगीचे की सार्वजनिक जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी उसके बाद पुलिस ने भूमाफिया मकसूद अहमद पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था पुलिस को सूचना मिली कि मकसूद उदयपुर से इंदौर अपने घर आया हुआ है सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा पूछताछ में बताया कि ज्यादातर फेरारी उसने उदयपुर में ही काटी है फिलहाल पुलिस मकसूद से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।