ध्यान भटकते ही टोयोटा के शोरूम से दस लाख नगदी पार, काउंटर से पैसा उड़ाते दिखे सीसीटीवी में चोर
बाईट। जांच अधिकारी थानां भवरकुआ
इंदौर – इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है जहां अब चोरों ने एक कार शोरूम को अपना निशाना बनाते हुए शोरूम के पिछले हिस्से की खिड़की से अंदर घुसकर शोरूम के कैश काउंटर से 10 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए फिलहाल में यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसमें दो युवक सीसिटीवी में नजर आ रहे हैं हालांकि पुलिस फुटेज में जो युवक नजर आ रहे उनकी तलाश कर रही है शोरूम संचालक ने पूरी घटना में मीडिया से दूरी बनाई।
इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र स्थित राजीव गांधी मार्ग पर टोयोटा शोरूम के काउंटर से 10 लाख रुपए चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शोरूम के कैश काउंटर के गल्ले में रखे नगदी ₹10 लाख रुपए अज्ञात चोर गले से ले उड़े जहां या घटना को चोरों ने शोरूम के पिछले एक ही खिड़की खोल कर अंदर दाखिल हुए और काउंटर तक पहुंचे जहां काउंटर से ₹10 लाख लेकर फरार हो गए फिलहाल में सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आ रहे है जिनकी पुलिस तलाश रही है वहीं पुलिस ने शो रूम के गार्ड को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है।