नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मर्ज़ी से बदल देते संपत्ति स्वामी का नाम, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रूचिवर्धन मिश्रा एसएसपी इंदौर
इंदौर नगर निगम एक बार सवालों के घरों में गिरता हुआ नजर आया पुलिस द्वारा जांच के बाद दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संपत्ति स्वामियों के नाम कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा बदलने को लेकर 2 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर के पलासिया व तिलक नगर थाना क्षेत्र में दो नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा संपत्ति स्वामी का नाम बदलने को लेकर 400 बीसी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला जोन क्रमांक 19 के कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश भालसे 4 जून क्रमांक 10 में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर संजय शर्मा पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है दोनों ही ऑपरेटरों द्वारा जून के सहायक राजस्व अधिकारी का पासवर्ड गलत तरीके से उपयोग कर संपत्ति स्वामियों का नाम ही परिवर्तन कर दिया गया फिलहाल पुलिस नगर निगम द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद जांच के बाद पूरी कार्रवाई की गई है, फिलहाल ऐसी और भी कई मामले उजागर होने की संभावना बनी हुई है। ताकि संपत्ति मामलों से जूझ रहे लोगों को उचित न्याय प्राप्त हो सके।