नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
इस शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे।
मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
बीजेपी ने उन लोगों के परिजनों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है जो पश्चिम बंगाल में कथित रूप से राजनीतिक हिंसा में मारे गए। बीजेपी ने दावा किया है कि राजनीतिक हिंसा में उसके 54 कार्यकर्ता मारे गए।
ममता बनर्जी ने बंगाल में किसी भी तरह की राजनीतिक हिंसा के दावे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वह इस शपथ ग्रहण समारोह में आने वाली थी लेकिन इस तरह की खबरें सामने आने के बाद वह इस समारोह में शामिल नहीं होंगी।
वहीं नवीन पटनायक अपने मंत्रिमंडल के गठन के कारण इसका हिस्सा नहीं होंगे गुरुवार को ओडिशा में मंत्री अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली नहीं सकेंगे।
रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन में ये समारोह शाम सात बजे से शुरु होगा जिसमें पाकिस्तान को छोड़ बिम्सटेक गुट के सदस्यों बांग्लादेश भूटान म्यांमार नेपाल श्रीलंका और थाईलैंड को आमंत्रित किया गया है।
माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 6 हज़ार से 8 हज़ार लोग शामिल हो सकते।