Madhya Pradesh
नशीले कफ सीरप की तस्करी करते दो गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही
Video Player
00:00
00:00
संजय मिश्रा , थाना प्रभारी , मल्हारगंज , इंदौर
इंदौर के मल्हारगंज पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा , पकड़े गए आरोपियों के पास से दोनो आरोपियों के पास से 525 कोरपस सायरप बरामद की ,बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी देपालपुर के रहने वाले थे और इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट से कोरपस सायरब की बोतल लेकर जा रहे थे इसी दौरान चेकिंग पॉइंट पर दोनों को पूछताछ के लिए रोका और जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से नशीले कोरपस सायरब बरामद हुई फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है।