नशे कि लत की वजह से पहली, दूसरी और अंत में तीसरी पत्नी ने भी छोड़ दिया, डिप्रेशन में आकर युवक चढ़ा फांसी
बाईट – परिजन और जांच अधिकारी, थानां परदेशीपुरा, इंदौर
इंदौर – एक युवक ने पहली पत्नी को छोड़ दूसरी युवती से शादी रचाई और फिर तीसरी युवती से प्रेम विवाह के संबंध में दूसरी भी छोड़ कर चली गई और आखिरकार प्रेम संबंध में प्रेमिका के तनाव में आकर आखिरकार युवक ने ही अपनी जान दे दी।
यह पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में रहने वाले 29 वर्षीय किशन कुशवाहा की आत्महत्या का मामला है जहां किशन कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली किशन ने पहली पत्नी से प्रेम विवाह किया था लेकिन किशन नशे का आदी हो गया था जिसके चलते पहली पत्नी को छोड़कर चली गई थी तो वहीं फिर किशन ने दूसरी शादी की लेकिन दूसरी पत्नी भी किशन की आदतों से परेशान हो गई थी और उसने किशन के अन्य किसी तीसरी युवती से प्रेम संबंध होने के चलते उसको छोड़ दिया जहां उसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है लेकिन आखिरकार किशन प्रेमिका के चक्कर में इतना उलझ गया था कि प्रेमिका ने उससे काफी रुपए उधार ले रखे थे और वो उसको परेशान कर रही थी पैसे नहीं देने के चलते किशन काफी तनाव में आ गया था ओर आखिरकार अपनी मौत को ही इस सारी जड़ का रास्ता साफ होना चुना और अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है मृतक ने अपनी प्रेमिका का जिक्र किया है उसमें लिखा है कि युवती ने उससे काफी रुपए ले रखे थे और वह दे नहीं रही थी, जिसके चलते यह कदम उठाया है फिलहाल में पुलिस सोसाइड नोट की जांच कर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।