नशे की लत के चलते करने लगे चोरी तो दूसरी ओर सीसीटीवी की मदद से पकड़े वाहन चोर, एमजी रोड पुलिस ने दो मामलों में आरोपी दबोचे
बाईट- अजीत बेस,थाना प्रभारी, इंदौर
इंदौर -इंदौर के एमजी रोड थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक दोपहिया वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं दोनों ही आरोपी नशे की लत और अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र का है जहां विगत पिछले दिनों फरियादी हरीश द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि कि घर में रखे दो मोबाइल फोन और ₹15000 नगरी चोरी हो गए हैं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेज पुर गड़बड़ियां पुल के पास में रहने वाले राज कनौजिया को अपनी गिरफ्त में लिया पूछताछ में आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं
वही दूसरे मामले में फरियादी प्रकाश द्वारा एमजी रोड थाने पर शिकायत की गई थी कि कुछ दिन पहले राजवाड़ा के पास से उसकी दो पहिया वाहन चोरी हो गया है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धर्मेंद्र धाकड़ नामक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक दोपहिया वाहन और एक चाकू भी बरामद किया है।
फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन और एक दो पहिया वाहन बरामद किया है वहीं पकड़े गए आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ की जा रही है जल्द ही कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।