Madhya Pradesh
नशे के खिलाफ मुहिम तेज़, 2 किलो डोडे चूरे के साथ पकड़े आरोपी
राजीव भदौरिया टीआई
इंदौर में बदमाशों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नशे का सेवन बड़ा कारण है । इसे रोकने के लिए हीरा नगर पुलिस ने एक आरोपी को नशीले पदार्थ सहित धर दबोचा है ।
हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य और मध्य प्रदेश के जिलों से नशीला पदार्थ शहर में ट्रकों के माध्यम से लाया जाता है । अधिकारियों द्वारा इस अपराध को गंभीरता से लिया गया । हीरानगर पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर बापट चौराहे से खजराना निवासी इरशाद को पकड़ा जिसके पास से 2 किलो से अधिक डोडा चुरा मिला है । आरोपी इसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहा था ।पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को मौके से पकड़कर नशीला पदार्थ जप्त कर लिया है ।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।