National News
नागौर से भाजपा के दुर्गासिंह ने सहयोगियों संग थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस उम्मीदवार हीरेन्द्र मिर्धा को देंगे समर्थन
नागौर। खींवसर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके दुर्गसिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दुर्गसिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिया सामूहिक इस्तीफा देकर खींवसर से कांग्रेस उमीदवार हरेन्द्र मिर्धा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
दुर्गसिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर गैसावत ने आधिकारिक घोषणा की है।