नाबालिग कर्मी के साथ सामने वाली दुकान के तीन लड़के करते रहे छेड़छाड़, तंग होकर माँ नें दर्ज कराई एफआईआर : सराफा का मामला
डी के तिवारी, सीएसपी सराफा
इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में अपनी माँ के साथ दुकान पर आने वाली नाबालिक युवती के साथ वही सामने फुटपाथ पर जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ सहित मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पुलिस नें एक नाबालिग सहित दो बालिग युवक को गिरफ्तार किया है।
इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र स्थित निहालपुरा में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली महिला कभी कभी अपनी नाबालिग लड़की को दुकान पर ले आया करती थी, वही सामने फुटपाथ पर जूते चप्पल बेचने वाले तीन युवकों की नजर जब नाबालिक युवती पर पड़ी तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ व उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए, माँ द्वारा कई बार समझाने के बावजूद भी युवक माँ पर दबाव बनाकर युवती के साथ छेड़छाड़ करते रहे, काफी परेशान होने के बाद लड़की की माँ ने सराफा थाने जाकर पुलिस को शिकायत की और पूरा मामला दर्ज कराया है। जिसमें एक नाबालिग युवक है वही दो बालिग लोगों को पुलिस ने पकड़ कर छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है।