निगम सभा में पार्षदों के बीच हाथापाई हुई तो इंदौर मेयर मालिनी गौड़ थाने में धरने पर बैठी, दिनभर चला हाई वोल्टेज पोलिटिकल ड्रामा
सन्तोष दूधी , थानां प्रभारी
मालिनी गौड़ ,महापौर , इंदौर
इंदौर नगर निगम के बजट पेश होने के आज दूसरे दिन जब बजट पर ब्रिलियंट कॉन्वेंट सेंटर में बजट पर बहस हो रही थी तो उसी दौरन पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पहुचे कांग्रेस पार्षद पति चिंटू चौकसे ओर उनके साथ अन्य कांग्रेसियो ने बजट बहस के दौरान बीच मे पहुचकर हंगामा करते हुए बीजेपी पार्षद सुधिर देहड़के के साथ अब्रह्त व्यहार करते हुए झूमा झटकी करदी जिसके बाद महापौर ओर बीजेपी के तमाम पार्षद सांसद पूर्व विधायक सभी एक साथ कांग्रेस पार्षद पति और उसके साथियों की रिपोट लिखाने लसूड़िया थाने पहुच गए पहले तो महापौर ओर पार्षदों ने थाने के बाहर ही बैठकर नारेबाजी की तो वह फिर जब पुलिस और चिंटू चौकसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर कह तो पहले पुलिस ने मना कर दिया फिर क्या महापौर ओर पार्षदों ने थाना प्रभारी के कक्ष में जमकर हंगामा कर दिया जब महापौर नर एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर फोन पर चर्चा की तो एसएसपी ने जांच करने की बात महापौर को कहि जिससे नाराज महापौर नर एसएसपी रुचि वर्धन को फोन पर ही यह तक कह दिया के तब तक नहीं एफआईआर दर्ज करोगी में रात भर धरने पर बैठी रहूंगी काफी जद्दो जहद के बाद आखिरकार पुलिस को कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे वह अन्य कांग्रेसियो के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा।