नेता ने फिर की गुंडागर्दी : इस बार बीजेपी सरपंच नरेंद्र सिंह पवार ने उज्जैन रोड पर टोल कर्मी को पीटा, इंदौर के बाणगंगा थाने पर मामला दर्ज
घटना का सीसीटीवी फुटेज
भले ही प्रदेश से बीजेपी की सत्ता चली गई हो लेकिन आज भी कई नेता सत्ता के नशे में अभी भी चूर नजर आ रहे है और ये ही वजह है कि बीते 15 सालों में उन्होंने जो कुछ किया वो अभी भी करने पर अमादा है।
दरअसल, पूरा मामला इंदौर उज्जैन टोल नाके का है जहां टैक्स मांगने पर बीजेपी सरपंच नरेंद्र सिंह पवार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ टोल नाके के बाहर और केबिन के अंदर बैठे कर्मचारियों की जमकर धुनाई कर दी। घटना शनिवार रात 9 बजकर 33 मिनिट की है जब टोल वसूली के लिए सरपंच की कार इंदौर उज्जैन टोल नाके पर रोकी गई। इसके बाद सरपंच कार के अंदर से ही रुबाव झाड़ने लगे। इसके बावजूद जब कर्मचारी टोल वसूली के लिए अड़े रहे और उन्होंने गेट नही खोला तो सरपंच पर गुस्सा सवार हो गया। सरपंच ने आव देखा ना ताव कार में से उतरकर पहले तो बाहर खड़े कर्मचारी को हटाया इसके बाद कैबिन में घुसकर टोल कर्मचारियों की धुनाई कर दी। घटना मे कर्मचारियों का पिटाई कांड सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इसके बाद टोल कर्मी इंदौर के बाणगंगा थाने पहुंचे जहां पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इधर, पुलिस फुटेज के आधार पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत नरेंद्र पंवार और शेखर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम भेज दी गई है।