नेत्रहीन बच्चों ने शहर के प्रमुख चौराहे पर खड़े होकर अपने हाथों से बने फूल देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
डाली ,प्रबन्धक , इंदौर
इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव में इंदौर संसदीय सीट पर अंतिम चरण में मतदान होना है । मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय के साथ ही शहर की कई संस्थाओं द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की दृष्टिहीन बालिकाओं ने अपने केंद्र से सत्य साईं चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली । रैली के बाद उन्होंने चौराहे से गुजरने वाले सभी से 19 मई को मतदान करने की अपील की । इसके लिए उन्होंने अपने हाथों से निर्मित कृत्रिम फूल बांटकर लोगो से की अपील । उन्होंने जनता से कहा यदि हम वोट देने जा सकते है तो आप क्यो नही।
नेत्रहीन बालिकाओं की इस भावुक अपील का असर होने की उम्मीद है । जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार सत्तर प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा है । इसमें महिला मतदान का प्रतिशत भी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है ।
मतदाता जागरूकता रैली
नेत्रहीन दिव्यांगों ने दिया अनूठा संदेश
अपने हाथ से बने फूल देकर मतदान करने की अपील