नेपानिया चौराहा: माँ सती सेवा संस्था द्वारा प्रसाद वितरण
इंदौर| जहाँ एक तरफ नेता गण चुनाव आने पर ही किसी की सहायता करते हैं वही दूसरी ओर कुछ सेवक नेपानिया चौराहे के पास हर शनिवार निः स्वार्थ भाव से भंडारे का आयोजन करते हैं | यह प्रसाद वितरण पिछले डेढ़ माह से माँ सती सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है| जिसमें कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से शामिल रहे श्री सूरज पवार, श्री मनिंदर सिंह, श्री गोलू खंडेलवाल, श्री जय राठौर एवं समस्त शान्ति टेंकर परिवार| श्री सूरज पवार ने आगे बताया की वे सभी वहां से गुज़र रहे राहगीरों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते हैं| अथवा हर शनिवार करीब 300- 350 लोग प्रसाद का सेवन करते हैं | उन्होंने बताया के अगले शनिवार नेपानिया चौराहा एवं नेत्रहीन संस्थान, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे भी प्रसाद वितरण होगा| आगामी समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ पहुंचे यही हमारी कामना है|
माँ सत्ती सेवा संस्था प्रत्येक शनिवार निपानिया चौराहे पर निशुल्कः खिचड़ी वितरण किया करती है यहाँ संस्था गरीबो के भोजन के लिए सदैव तत्पर रहती है यहाँ संस्था का लक्ष्य है की माँ अहिल्या की नगरी में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोये यह ही नहीं आने वाले शनिवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड जो की बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर क पीछे स्थित है वंहा पर भोजन वितरण करेगी उसके साथ ही उनके साथ समय व्यतीत करेगी लोगो से निवेदन है की अधिक से अधिक मात्रा में आकर इस संस्था को आगे बढ़ाये और लाचार लोगो की सेवा में अपना समय दे|