नेपाली महिला की हत्या मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली जब के सीसीटीवी फुटेज में दिख चुका है आरोपी, पहले बेटे को कोख में खो चुकी महिला इंदौर में आई थी इलाज करवाने
Indore – नेपाल से आई एक महिला की हत्या को एक नकाबपोश बदमाश ने अंजाम दे दिया। हत्या की पीछे की वजह का तो पता नही चल पाया है लेकिन हत्यारा सीसीटीवी फुटेज की जद में आ गया है।
दरअसल, चाकू घोंपकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है जहां गुरुकुल क्षेत्र की लुनियापुरा में रहने वाली महिला की हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
मिली जानकारी में मुताबिक महिला का नाम कृष्णा पति गोविंद रसाले है। 28 वर्षीय कृष्णा अपने पति के साथ 3 महीने पहले ही इंदौर आई थी और उसका पति राउ क्षेत्र में ही स्थित वॉटरफाल रेस्टोरेंट में शेफ का काम करता है। बताया जा रहा है कि कृष्णा अपने पति के साथ इंदौर इसलिए आई थी क्योंकि उसके पहले बेटे की मौत हो चुकी थी जिसके चलते दूसरे बच्चे की आस में इलाज के लिए वो इंदौर आई थी।
राउ के लुनियापुरा में किराये के कमरे में रहने वाली कृष्णा को उसके पति की अनुपस्थिति में एक युवक ने महज 10 मिनिट में चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त कृष्णा जोर से चिल्लाई तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसे संभाला वही तब तक अज्ञात हत्यारा वारदात को अंजाम देकर भाग चुका था। इसके बाद कृष्णा के पति और पुलिस को सूचना दी गई और आनन फानन उसे गंभीर हालत में राउ के निमेष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति को बिगड़ता देख उसे चोइथराम हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना राऊ थाना छेत्र के गुरुकुल कॉलोनी की है। यहां रहने वाली 28 साल की कृष्णा पति गोविंद रसाले को जख्मी हालत में भर्ती किया था, जिसकी रात को मौत हो गई। वही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
कृष्णा के मोबाइल की डिटेल से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इधर, कृष्णा के परिजन बता रहे है कि उनकी किसी से दुश्मनी नही है।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच जुट गई है और जल्द हो हत्यारे का पता लगाकर हत्या की वजह का खुलासा कर सकती है।