नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आया परिणाम, राजस्थान के नलीन खंडेलवाल रहे टोपर।
बुधवार को नीट का परिणाम घोषित हुआ और पिछले साल से बहुत बेहतर रहा। इस साल 15 लाख से भी ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा दी। टोपर बने राजस्थान के नलीन खंडेलवाल जिन्हें 720 में से 701 अंक प्राप्त हुए। जनरल वर्ग का स्कोर 134 रहा और 7,04,335 छात्र 50 परसेंटाइल से उत्तीर्ण हुए। यह कहना है मेडिकल शिक्षा के प्रभंब्द विभाग का जो कि गुरुवार को एक ऑनलाइन सूचीपत्र अपलोड करेंगे और शुक्रवार से छात्र एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकेंगे, यह कहना है स्वास्थय मंत्री सी विजेभास्कर का।
बेहतरीन कोचिंग और बच्चो की ज़बरदस्त तैयारी के कारण परिणाम 39.56 प्रतिशत से पंहुचा 48.57 पर। परीक्षा 5 मई को राज्य के 14 सेंटर्स में आयोजित हुई गयी थी। छात्रों के पास तमिल में भी परीक्षा देने का विकल्प था।
श्रुथि के, पोंनेरी रहवासी टॉप 20 महिला कैंडिडेट्स में से बनी टोपर और पाए 685 अंक 720 में से।