नैनोद से सरपंच प्रत्याशी लखन सिसोदिया का लोकप्रिय स्वागत, अभी से ठोंक रहे हैं लोग उनके जीत की ताल
मध्य प्रदेश इंदौर का नजदीक ग्रामीण विधानसभा नैनोंद में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है चार से पांच प्रत्याशी क्षेत्र में अपना दांव खेल रहे हैं तो वही पंचायत में सरपंच पद के उम्मीदवार लखन सिसोदिया द्वारा देर रात तक क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ प्रचार प्रसार किया है….।
दरअसल इंदौर से लगे लगी हुई नैनोद पंचायत ग्रामीण विका लगी हुई नैनोद पंचायत ग्रामीण पंचायत क्षेत्र कई समाजों का बाहुबल क्षेत्र है यहां पर पिछले दिनों विकास के साथ ही कई कालोनियां निर्मित हुई है इसी के तहत यदि बात की जाए पंचायत स्तर के सरपंच चुनाव की तो यहां से कई प्रत्याशियों अपनी किस्मत आजमा रहे है ऐसे ही एक युवा प्रत्याशी लखन सिसोदिया है जिनके द्वारा आपका बेटा आपके घर मुहिम शुरू की जिसमे वह सभी के घर पर दस्तक देते हुए नजर आए जहाँ कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत के साथ ही क्षेत्र की जनता द्वारा उनकी आरती उतार उन्हें विजय तिलक लगया है इस प्रचार प्रसार में प्रत्याशी का कहना है कि इंदौर से लगा हुआ यह ग्रामीण क्षेत्र मैं कई विकास कार्य करना है खासकर युवाओं के लिए क्योंकि यहां पर कई कालोनियां हैं साथ ही मेट्रो स्टेशन से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं यहां पर निर्मित हो रही हैं जिसमें नेनोद के युवाओं की रोजगार में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और केवल विकास की बात होगी तकि क्षेत्र में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.
बाईट- लखन सिसोदिया सरपंच प्रत्याशी नैनोद इंदौर