नॉन स्टॉप चाकूबाज़ी – परदेसीपुरा में तीन बदमाशों ने देर रात दो भाइयों पर चाकू चलाए, हालत नाज़ुक, कब लग पाएगी चाकूबाज़ी पर लगाम
इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर का है जहां तीन बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जहां एक युवक की हालत काफी गंभीर हो गई जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है .
मामला देर रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर में रहने वाले रवि और दीपक दोनों ही भाइयों पर क्षेत्र में ही रहने वाले तीन बदमाश साहिल भाइयों और एक अन्य ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, इस पर दोनों भाइयों वह तत्काल उपचार के लिए मैं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां रवि की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है , बताया जा रहा है संभवत पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पूरे मामले की परदेशीपुरा पुलिस जांच कर रही है.