Rajasthan
नोखा के रोड़ा गांव में गणगौर मेले में पानी का जल होद ढहने से हुआ हादसा
बीकानेर। हादसे में पानी से भरे जल होद की छत भरभराकर टूटी और होद की छत पर बैठे युवक पानी मे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने डूबते युवकों को बाहर निकाला गनीमत रही की मिली जानकारी अनुसार घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई । सुचना मिलते ही मौके पर नोखा पुलिस पहुंची गयी । और राहत और बचाव कार्य जारी हे कंक्रीट के मलबे को बाहर निकाला जा रहा ।