न्यूज़ईलैंड- सरकार ने कहा, 6 महीने में सेमी आटोमेटिक हथियार सरेंडर करे और बदले में पैसे ले
न्यूज़ईलैंड- लगातार हमलों के कारण न्यूज़ईलैंड सरकार ने गुरुवार को गन बायबैक स्कीम लागु की है और जानलेवा सेमी आटोमेटिक गन पर रोक लगा दी है। सरकार ने लोगो को 6 महीने का समय दिया है सेमी आटोमेटिक गन वापिस करने के लिए। बदले में पूरी कीमत भी दी जाएगी परन्तु ऐसा न करने पर पाँच साल की सज़ा दी जाएगी।15 मार्च को क्राइस्टचर्च में 2 मैजिदों में नमाज़ के दौरान फायरिंग की गयी थी जिसमे 51 लोगों की मौत हुई और इसलिए ये स्कीम लागु की गयी है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि हमलो को कम करने के लिए नियम सख्त करने होंगे। हमले में 5 तरह के हथियार इस्तेमाल किये गए थे जिनमें से दो बंदूके मिलिस्ट्री स्टाइल सेमी आटोमेटिक राइफल्स(एमएसएसए) थी। सरकार ने इसे सभी तरह के हथियारों पर प्रतिबंध लगा चुके है। सरकार गन का मॉडल और स्थिति देखते हुए कीमत देगी। पुलिस प्रशासन के मुताबिक वर्तमान में 14,000 एमएसएसए राइफल्स और 12 लाख बंदूके रजिस्टर्ड है।