Madhya Pradesh
सिंघवी की नामांकन रैली में भारी भीड़ , कार्यकर्ताओं के साथ दाखिल किया पर्चा
इंदौर- लोकसभा चुनाव इंदौर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के नामांकन की रैली में घोड़ा गाड़ी बग्गी तो नही थी लेकिन कार्यकर्ताओ की संख्या बीजेपी उम्मीदवार से ज्यादा थी। मंत्री जीतू पटवारी,सज्जन सिंह वर्मा,kk मिश्रा, विनय बाकलीवाल,देवेंद्र सिंह यादव,अर्चना जयसवाल, कृपाशंकर शुक्ला, विक्की रघुवंशी,विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी सहित इंदौर के सभी कार्यकर्ता नामांकन रैली में भरी दोपहरी 1.15 बजे धूप की चिंता किये बगैर पूरे उत्साह में दिखे। नामांकन रैली में तो पंकज शंकर को मात दे गए देखना है अब चुनाव में कितना सफल हो पाते है।