पकडे गए जिस्म के दलाल , अपनी बेटी दामाद को भी नहीं छोड़ा : इंदौर के हिरगागर पुलिस ने पकड़ा रैकेट, शिकायत पेटी से मिली थी सूचना
इंदौर की हीरानगर पुलिस ने प्राइम सिटी के एक मकान पर छापा मारकर वहा से सेक्स रेकेट पकड़ा है,यहाँ से पुलिस न 5 महिलाओ और 4 युवको को हिरासत में लिया है, बड़ी बात यह है कि यह सेक्स रेकेट एक महिला द्वारा अपनी बेटी और दामाद के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल हीरानगर पुलिस द्वारा इलाके में अपराधो को नियंत्रित करने के उद्देश्य से इलाके में कई शिकायत पेटिया लगायी गयी है,इनमे से बापट चौराहे स्थित शिकायत पेटी में शिकायत आई थी कि प्राइम सिटी के मकान नंबर 64 में सेक्स रेकेट संचालित किया जा रहा है।
सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने छापा मारकर सैक्स रैकेट पकड़ा। यहाँ से पुलिस ने 5 महिलाओं और 4 पुरुषो को पकड़ा है.. इनमे कुछ युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में भी मिले है,यहाँ से पुलिस ने 24 हजार रूपये नगद, 8 मोबाइल और बड़ी मात्रा में आपतिजनक सामग्री बरामद की है,यहाँ पकड़ी गयी सभी महिलाये स्थानीय है और आर्थिक तंगी की वजह से इस अवैध गतिविधि मेलिप्त होने की बात कह रही है। यह सेक्स रेकेट एक महिला द्वारा अपनी बेटी और दामाद के माध्यमस ए संचालित किया जा रहा था, यहाँ आने वाले ग्राहकों और युवतियों को मेसेज के माध्यम से बुलाया जाता था, अब पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि और कितने लोग इस रेकेट से जुड़े हुए है।