पकड़ने गए सिपाही पर भी कर दिया चाकुबाज़ ने हमला, बहादुर सिपाही ने घायल होकर भी दबोच लिया : इंदौर के रावजी बाज़ार की घटना
गुरु प्रसाद पाराशर एडीशनल एसपी
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मुखबिर से बदमाश की सूचना मिलने पर जब बीट के सिपाहियों ने उसे घेराबंदी की कोशिश की तो बदमाश ने उन पर हमला कर घायल कर दिया, घायल पुलिसकर्मी साहस का परिचय देते हुए बदमाश को पकड़ कर थाने ले आए।
इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह आम आदमी से लेकर पुलिस कर्मियों पर भी हमला करने में नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही रावजी बाजार में नितिन तिवारी नामक बदमाश को पकड़ने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों पर बदमाश ने धारदार वस्तु से हमला कर घायल कर दिया, घायल पुलिसकर्मियों ने बदमाश को साहस के साथ पकड़ते हुए थाने लेकर पहुंचे, जहां उस पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गुंडा जुलूस भी निकाला, ताकि बदमाश का खौफ कम किया जा सके और आमजन पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़े।