पड़ोस में रहने वाली लड़की और उसके परिजन परेशान कर रहें हैं, इसीलिए जान दे रहा हूं, ये कहकर 25 वर्षीय युवक ने लगा ली फांसी
इंदौर – इंदौर में आत्महत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कनाड़िया थाना क्षेत्र के भूरी टेकरी के रहने वाले 25 वर्षीय सुरेश पिता सखाराम भार्गव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बता दें सुरेश का अपने भाई से और पास में रहने वाले परिवार से झगड़ा चल रहा था उसी से परेशान होकर सुरेश ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फांसी लगाने के पहले सुरेश ने एक ऑडियो वायरल किया जिसमें उसने पूरी अपनी परेशानी बयां करी और बताया कि भाई और पड़ोस में रहने वाली लड़की और उसके परिजन उससे विवाद करते हैं जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बता दें सुरेश का बड़ा भाई मनोहर से पानी भरने की बात को ले कर डेड माह पूर्व विवाद हुआ था उसके बाद सुरेश अपने भाई का घर छोड़ कर अपने दोस्त विनोद कर्दम के साथ रह रहा था गुरुवार सुबह जब अन्य दोस्त काम पर चले गए तब सुरेश ने अपना भोजन बनाकर काम पर जाने की तैयारी जाने की तैयारी कर रहा था ओट उसके बाद 10:30 बजे उसके दोस्त के पास एक ऑडियो आया दोस्त ऑडियो सुनते ही चौंक गए सुरेश ने उसमें आत्महत्या करने की बात कही थी जब तक विनोद और एक घर पहुंचते तब तक सुरेश फांसी लगा चुका था कनाडिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।