पत्नी के शौक पूरे करने के लिए बना चोर, ट्रेन में ज़हर खुरानी कर लाखों का माल चुराने वाला शातिर चोर भोपाल जीआरपी की गिरफ्त में
इंदौर – जीआरपी भोपाल को मिली सफलता
चोरी के लालच में डाली यात्रियों की जान जोखिम में ट्रेनों में जहरखुरानी कर माल पर हाथ साफ़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ढाबा संचालक जहरखुरानी में गिरफ्तार
प्रेम विवाह के बाद पत्नी की मांग के कारण बना गुनाहगार
जेल पहुचने पर आया कुख्यात अपराधियों के सम्पर्क में
जेल में सीखा जहरखुरानी का हुनर
दो लेपटॉप ,दो मोबाइल ,कागजात कीमती एक लाख दस हजार का मशरुका बरामद
तीन मामलों का मशरुका बरामद एवं अन्य मामलों में पूछताछ जारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेल)महोदया श्रीमती अरुणा मोहन राव पुलिस महानिरीक्षक(रेल) श्री जयदीप प्रसाद महोदय द्वारा जहरखुरानी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक रेल श्री राकेश सगर एवं श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एडिशनल एसपी रेल को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम में थाना प्रभारी जीआरपी भोपाल के द्वारा मामले की पड़ताल और विवेचना की जा रही थी।
घटना विवरण :-
1- दिनांक 16/02/20 को ट्रेन समता एक्सप्रेस से कोच एस 1 में यात्री विकास पिता नारायणा उम्र 25 निवासी तित्लागढ़ ओडिशा जो निजामुद्दीन से तित्लागढ़ की यात्रा के दोरान सामने वाली बर्थ पर बेठे एक व्यक्ति द्वारा चाय में नशे की गोली मिलाकर बेहोश कर उसका बेग जिसमें एक लेपटॉप एक मोबाइल एवं मार्कसीट अन्य कागजात चोरी कर लिया था रिपोर्ट पर अप.क्र.166/20 धारा 328,379 भादवि कायम कर घटना-2 दिनांक 21/02/20 ट्रेन 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच एस-2 से एक महिला यात्री का मोबाइल तथा रूपये एवं सहयात्री का का ट्रोली बेग इसी प्रकार काफी में नशे की गोली मिलाकर बेहोश कर चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.147/20 धारा328,379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया |
आरोपी विवरण – नाम- दिवस उर्फ आर.गणेश पिता विनोद गुप्ता उम्र 24 साल निवासी–इंदरगढ़ जिला दतिया म.प्र. ,शिक्षा-दसवी
तरीका वारदात में यात्रियों से दोस्ती कर उनको विश्वास में लेकर मेल जोल बढाकर उनको खाने /पीने की बस्तुओं में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश होने पर उनका कीमती सामान चोरी कर लेता था |
अपराध पतारसी :- अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी जीआरपी भोपाल श्री दुष्यंत जोशी द्वारा अपराधी को पकड़ने हेतु टीम गठित की जाकर लगातार तलाश करते संदेही को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर चिन्हीत किया गया दिनांक 14/03/20 को आरोपी को सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर चिन्हीत किया जाकर स्टेशन चेकिंग के दोरान स्टेशन भोपाल से गिरफ्तार किया गया | |
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरी.श्रीदुष्यंत जोशी,सउनि बद्रीप्रसाद मिश्रा ,एच.एल.चोधरी प्र.आर उमाशंकर त्रिपाठी .आर.रानू अतुलकर ,आर.छतर सिंह ,आर,रामायण द्विवेदी ,आर राजेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक (रेल)महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है |
सुझाव :- पुलिस अधीक्षक (रेल)महोदय द्वारा ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने हेतु सलाह दी जाती है कि किसी अन्जान यात्री/अनाधिकृत विक्रेता के द्वारा दिए गए खाने पीने के पदार्थ से उनकी जान और माल दोनों को जोखिम हो सकता है |अन्जान व्यक्ति या बाहरी सामान/खाना बेचने बाले व्यक्तियों से कभी खाद्य पदार्थ न खरीदें न उनका उपयोग करें यह व्यक्ति सस्ता माल देने अथवा अपरिचित यात्री सेc मीठी मीठी बातें कर सम्बन्ध बनाते है ओर खाने की बस्तु यात्री को देते है इससे यात्री की जान जा सकती है ओर संपत्ति व माल का नुकसान हो सकता है अपने अनजान सहयात्रियों द्वारा दिए जाने वाले खाने /पीने की बस्तुओं को ना खाने की सलाह दी गई जिससे सफ़र के दोरान उपरोक्त प्रकार की किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके |