पत्नी घर से बिना बताए रहने लगी थी गायब, पति ने गुस्से में उसी की साड़ी से उसका गला घोंटा।
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके ही पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया , बताया जा रहा है कि गांधी नगर थाना क्षेत्र की राधा नगर में रहने वाली ज्योति केवट की उसके ही पति दीपू ने गला घोंटकर हत्या कर दी , दोनो पति पत्नी के बीच रोजना पारिवारिक बात पर विवाद होता था वही ज्योति के चरित्र पर भी दीपू को शंका थी , ज्योति पति दीपू को बिना बोले घर से चार चार दिन से गायाब रहती थी , और जब पति दीपू उसे पूछता तो वह विवाद करने लग जाती , वही सोमवार सुबह भी दोनो के बीच मे इसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद पति दीपू ने ज्योति का उसी की साड़ी से गला घोंट दिया , फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
बाईट – संजय सिंह बेस , थाना प्रभारी ,गांधी नगर , इंदौर