पत्नी बार बार घर के पास बने मायका चली जाती थी, परेशान होकर युवक ने कि आत्महत्या, बाणगंगा का मामला
बाईट – परिजन
बाईट – एसके यादव , जांच अधिकारी , थाना बाणगंगा, इन्दौर
इंदौर – बाणगंगा थाना क्षेत्र में बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली वही एक सुसाइट नोट भी छोड़ा जिसमे ससुराल की प्रताड़नाओं का जिक्र किया है वही बाणगंगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की भगीरथपूरा की है यहां रहने वाले नीरज विश्वकर्मा ने क्षेत्र में रहने वाले तिवारी परिवार की लड़कीं से लव मैरिज की थी शादी के बाद तो सबकुछ ठीक चलते रहा लेकिन मायका क्षेत्र में ही होने के कारण बार पर नीरज की पत्नी अपने मायके चली जाती थी जिसका कई बार नीरज ने विरोध भी किया लेकिन नीरज की पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत मायके पक्ष को कर दी जिसके बाद उन लोगो ने नीरज की पिटाई कर दी , अपनी पिटाई से बौखलाए नीरज ने घर मे अकेले होने का फायदा उठाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,वही बताया जा रहा है। कि नीरज के पास एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने ससुराल वाले कि प्रताड़नाओं के कारण फांसी लगाने का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।