पत्रकार से लूट के मामले में पुलिस ने पकड़ा तो पूछताछ में बोले हमने मर्डर भी किया है, शराब और नशे कि लत की वजह से करते थे बड़े बड़े कांड, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुआसा
इंदौर के परदेशीपुरा मैं पिछले दिनों हत्या और लुट के मामले खुलास करते हुए 3 आरोपीयो को हिरासत में लिया है जिनके पास से धारदार हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है पकड़ाए आरोपियों नाइट्रावेट, शराब सहित अन्य नशीले प्रदर्थ सेवन के आदि है जिसके बाद बड़ी घटनाओं को अन्जाम दिया करते थे।
इंदौर शहर में नशे की लत के चलते बदमाशों दुवारा छोटे छोटे विवादों के चलते बड़े बड़े विवाद और उसके बाद हत्या व लूट जैसी संगिनी घटना सामने आ रही है , को ही मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ कर पिछले दिनों हुई हत्या और लूट का खुलासा किया है जिसे दैनिक सामाचार में काम करने वाले आकाश त्यागी के साथ मोबाईल लूट की घटना में पकड़ाए आश्वनि की निशानदेही पर अनिकेत और आकाश को लूट हुआ मोबाईल व मोटरसाइकिल बरामद की वही आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी अनिकेत व आकाश द्वारा 211 2019 को रात 1:30 पर भागीरथपुरा के डमरू उस्ताद चौराहे पर आपसी विवाद में धारदार हथियार से युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान निजी हॉस्पिटल में 3 दिन बाद मौत हो गई थी जिसमें दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने मुलजिम बनाया है पकड़ा है तीनों आरोपियों पर कई थाना क्षेत्रों में चोरी हुआ मारपीट सहित चार अपराध पंजीबद्ध है फिलहाल पुलिस पकड़ आरोपों से और पूछताछ करेगी ताकि शहर में हुए आपराधिक मामलों में खुलासे होने की संभावना है
बाईट- यूसुफ कुरैशी एसपी पूर्व