पप्पू की मम्मी को पप्पू को किसी पॉलिटिकल स्कूल में डालना चाहिए – राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
बाईट – मुख़्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री
इंदौर – इंदौर में हुनर हाट के आयोजन में भाग लेने पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कह की अल्पसंख्यक जो हे वो भी भारत का नागरिक हे और किसी भी भारत के नागरिक को खतरा हे और नहीं भारत से हटाया जाएगा दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए मंत्री नकवी ने कहा की एग्जिट पोल पर हम क्या बोले एग्जिट पोल का रिजल्ट अभी आने दीजिये भारती जनता पार्टिय एक ऐसी पार्टिय हे जो मजबूती के साथ चुनाव लड़ती हे उसके बाद जनता इस जनातंत्र की मालिक होती हे जो मालिक का जनादेश होता हे उसको सर माथे पर लेते हे तीन तलाक 370 यह सीए ये तमाम ऐसे मुद्दे हे जो राष्ट्रीय सरोकार और राष्ट्रीय हितों से जुड़े हे ये ना सरे सियासत से ना किसी चुनाव से जुड़े हे वही राहुल गांधी पर बोलते हुए नकवी ने कहा की कांग्रेस के नेता अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घूमते हे और मौका लगते ही अपने पैर पर मार लेते हे मुझे तो सोनिया जी को सलहा देना हे की वो अपने पप्पू जी को किसी पोलिटिकल स्कूल में भेजे ताकि राहुल गांधी पॉलिटिक्स की एबीसीडी समझ पाए इस तरह की बहकी बहकी बाते करते हे उससे कोई फायदा नहीं होने वाला पीएम मोदी जनता के द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री हे और एक जनता द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री को आप डंडा मारेंगे ये करेंगे ये तो जिसका सामान्य मानसिक संतुलन होगा वो तो नहीं कह सकता वही एनआरसी पर बोलते हुए नकवी ने कहा हे की जो पीड़ित हे तीन देश के उनको अगर नागरिकता देने का कानून हे तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए वही एक मुस्लिम बीजेपी के नेता द्वारा पार्टिय से इस्तीफा देने पर बोले की बीजेपी ने नो इंट्री यह एग्जिट का बोर्ड भी नहीं लगा रखा हे बीजेपी एक बड़ी पार्टिय हे लोग आते हे जिनकी इक्छा नहीं होती वो जाते भी हे अब सीए आ चूका हे कानून बन चूका हे ना वो अब वापस होने वाला हे