पशिचम विधुत वितरण कम्पनी लगातार बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रही है
अंकुर गुप्ता , ऐई , विधुत वितरण कम्पनी , इंदौर
इंदौर विधुत वितरण ने इंदौर में स्मार्ट मीटर लगाए , लेकिन विधुत वितरण कम्पनी के इन स्मार्ट मीटरों में भी बिजली चोरों में सेंध लगा दी और उसे भी बिजली चोरी करने लग गए थे लेकिन स्मार्ट मीटर ने मीटर में हो रही छेड़छाड़ का इंटिमेशन पोलो ग्राउंड इस्थित कंट्रोल रूम पर दे दिया जिसके बाद विभाग ने करवाई करते हुए उक्त बिजली चोर पर शिकंजा कसते हुए 40 हजार से अधिक का चलाना बना दिया , वही बताया जा रहा है कि उपभोक्ता ने इस तरह से स्मार्ट मीटर से चोरी की योजना बनाई की उसको आसानी से नही पकड़ा जा सकता था बिजली की चोरी करने से पहले उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर में कॉपर वायर से सेंध लगाई जिससे की मीटर ओरिजनल रीडिंग नही भेजे और आसानी से बिजली को चोरी होते रहे लेकिन स्मार्ट मीटर के इंटिमेशन देने के कारण बिजली चोरी पकड़ने में विधुत वितरण कम्पनी ने सफलता पाई , वही जिस उपभोक्ता ने बिजली चोरी की थी उसके तीन मंजिला घर की जांच की जा रही है।