पशिचम विधुत वितरण कम्पनी के चंबल ग्रिड में आग। अभी भी पुरी तरह से व्यवस्थाओ को दुरस्त करने में दो से तीन दिन लगेंगे।
पशिचम विधुत वितरण कम्पनी के चंबल ग्रिड में आग लग गई आग लगने के कारण शहर की बिजली सप्लाय चर्मा गई , उसी को देखते हुए विधुत वितरण कम्पनी ने अल सुबह से ही चंबल ग्रिड में शॉट् सर्किट हो गया और वहां पर आगजनी की घटना हो गई आगजनी की घटना बाद शहर के कई क्षेत्रों में लाइट बन्द हो गई ,और लाइट बन्द के कारण शहर के कई क्षेत्रों के रहवासियो को बिजली सप्लाय बन्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ा ,वही अल सुबह से फिर विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने मोर्चा सम्भालते हुए बिजली सप्लाय को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया है इसके लिए बाकायदा 15 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का दल ग्रिड को दुरस्त करने में जुटे हुए है। वही अधिकारियों का कहना है कि अभी भी पुरी तरह से व्यवस्थाओ को दुरस्त करने में दो से तीन दिन लगेंगे।लेकिन शहर की आपूर्ति अन्य क्षेत्रों से बिजली सप्लाय कर पूरी की जा रही है।
बाइट – गजरा मेहता , अभियंता अधिकारी ,इंदौर