सुपर कारीडोर सड़क मार्ग जो फोर लेन सुपरकारी डोर तिराहे बिजासन माता मंदिर के पीछे चालू होकर देपालपुर की ओर गोमटगिरी चौराहा तक बनाया जा रहा था ।
स्थानीय जनता की मांग को ध्यान
रखते हुए वर्तमान नवनिर्वाचित विधायक श्री विशाल जगदीश पटेल ने की उसे गोमटगिरी चौराहा से बढ़ा कर एक और हातोद तथा दुसरा जम्मूडी हप्सी होकर बड़ी कलमेर नर्मदा गंभीर संगम स्थल से रोजड़ी गांव से आगे गुलावत गुर्दाखेडी तक बनाने का प्रस्ताव शासन के समक्ष रखा।
कार्य स्वीकृत होते ही जोर-शोर से सडक का निर्माण चालू हो गया है।
जिससे गुर्दाखेडी पर पश्चिम क्षेत्र का एक नया पिकनिक स्पॉट विकसित हो रहा है माने जाने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
तालाब मे कमल की फूलों की खेती होती है वहां की खूबसूरती में प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत स्थान है।